{"_id":"6765547d83478892360e865f","slug":"the-nephew-murdered-his-uncle-and-aunt-for-money-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2435950-2024-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: बुजुर्ग दंपती की हत्या का खुलासा, भतीजे ने पैसों के लिए काट दिया था कुल्हाड़ी से; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: बुजुर्ग दंपती की हत्या का खुलासा, भतीजे ने पैसों के लिए काट दिया था कुल्हाड़ी से; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 20 Dec 2024 06:15 PM IST
टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने शुक्रवार की दोपहर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिले के पलेरा पुलिस थाने को 17 दिसंबर की सुबह सूचना मिली थी कि गोना गांव में बुजुर्ग दंपती घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग बिहारी की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी की सांसे चल रही थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल पलेरा भेजा गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और जिला अस्पताल के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया था, जहां 17 दिसंबर की शाम को उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज किया था।
चार टीमों का किया गया था गठन
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए उन्होंने स्वयं घटनास्थल का मुआयना किया था और चार पुलिस टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि शक की सुई सबसे पहले उसके भतीजे मूलचंद अहिरवार पर गई, जिससे पुलिस अभीरक्षा में लिया गया और पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि मृतक बिहारी अहिरवार सरकारी नौकरी से सेवानिवृत हुआ था और उसके पास पैसा रहता था और उसे हर माह पेंशन मिलती थी। घटना दिनांक की रात को भतीजा और आरोपी मूलचंद अहिरवार अपने चाचा चाची के घर गया और पैसे की मांग की। जब चाचा ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी भतीजे मूलचंद ने कुल्हाड़ी से दोनों के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें घटनास्थल पर बिहारी अहिरवार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई, जिनकी झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और आरोपी के पास से हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद किया गया है और लूट के 70000 रुपए बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब चार-पांच साल पहले भी भतीजे ने मृतक के पैसे चोरी कर लिए थे। इसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया था क्योंकि यह पारिवारिक मामला था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।