टीकमगढ़ शहर के पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के साथ-साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया कि दशहरे के पावन पर्व पर हर वर्ष पुलिस लाइन टीकमगढ़ में सुबह शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक मौजूद रहे। इसके साथ ही टीकमगढ़ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है। परंपरा के अनुसार दशहरे के दिन पुलिस विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित सभी थानों में शस्त्र पूजन किया जाता है, जिसका आयोजन आज सुबह 8:00 बजे पुलिस लाइन टीकमगढ़ में हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष, कलेक्टर अवधेश शर्मा और जतारा विधानसभा से भाजपा के विधायक हरिशंकर खटीक शामिल हुए। इसके साथ ही पुलिस विभाग के जवान भी मौजूद रहे। सभी ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ शस्त्रों का पूजन किया। इसके बाद हवन में आहुतियां डालकर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की गई। उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी थानों में शस्त्र पूजन का आयोजन होगा। इसके बाद सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रावण दहन और चल समारोह की तैयारी में अपने-अपने स्थान पर तैनात रहेंगे।
नहीं बुलाया क्षेत्रीय विधायक को
शस्त्र पूजन में हमेशा स्थानीय विधायक को बुलाया जाता है, लेकिन इस बार टीकमगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला होने के चलते उन्हें नहीं बुलाया गया, जिसको लेकर उन्होंने अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत क्षेत्रीय विधायक का होना जरूरी है, लेकिन किसी भी कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा उन्हें नहीं बुलाया जाता, जो नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी के नहीं, बल्कि प्रशासन के होते हैं, जिसमें स्थानीय विधायक का होना जरूरी है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उनकी हमेशा उपेक्षा की जाती है।