टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर हाईवे पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर शव रखकर करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया। करंट लगने से एक महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया।
जानकारी के अनुसार बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के पटोरी गांव निवासी 25 वर्षीय संगीता यादव की शनिवार शाम करंट लगने से मौत हो गई थी। बताया गया कि संगीता खेत पर काम करने गई थी। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक के साथ आक्रोश का माहौल बन गया।
रविवार को महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद परिजन जब शव लेकर गांव लौटे, तो उन्होंने बल्देवगढ़-छतरपुर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिया जाए। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिजन गहरी चिंता में हैं।
ये भी पढ़ें- Indore: भागीरथपुरा जल त्रासदी पर कांग्रेस का मौन मार्च, पीड़ितों के लिए न्याय की मांग; सरकार पर साधा निशाना
सूचना मिलने पर एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, बल्देवगढ़ थाना प्रभारी और तहसीलदार अनिल गुप्ता मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। तहसीलदार अनिल गुप्ता ने शासन के नियमानुसार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने जाम समाप्त किया, जिसके करीब एक घंटे बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका। इस घटना ने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।