Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: The woman wept and narrated her ordeal, even the police were shocked to hear it!
{"_id":"68e8b4ae9382723ec103d9b3","slug":"ujjain-news-the-woman-wept-and-narrated-her-ordeal-even-the-police-were-shocked-to-hear-it-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News : रो-रोकर महिला ने सुनाई आपबीती, सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News : रो-रोकर महिला ने सुनाई आपबीती, सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान!
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Fri, 10 Oct 2025 12:55 PM IST
Link Copied
उज्जैन के खाचरोद से पूजा-पाठ और शरीर से कथित प्रेत आत्मा निकालने के नाम पर प्रताड़ना का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आठ लोगों ने एक महिला को इस कदर यातनाएं दीं कि उसके दोनों हाथ और सिर तक जला दिए। गर्म सिक्कों से दागने की इस क्रूरता से महिला दर्द सहते-सहते बेहोश हो गई। यह घटना 29 सितंबर की है, जबकि पीड़िता ने आठ दिन बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला की रिपोर्ट पर टीआई लीला सोलंकी ने कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें से तीन को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के जूना सोमवारिया इलाके में रहने वाली उर्मिला की शादी गौतमपुरा में हुई थी। वह कई दिनों से बीमार थी। इलाज कराने के बावजूद जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसकी मां को पता चला कि खाचरोद के पास श्रीवच्छ गांव में एक महिला “माता” के रूप में पूजा-पाठ करती है और नवरात्रि के दौरान उसके आशीर्वाद से बुरी आत्माओं का प्रभाव खत्म हो जाता है।
नवरात्रि की सप्तमी के दिन उर्मिला अपनी मां और परिवार के दो सदस्यों के साथ श्रीवच्छ गांव पहुंची। वहां उसकी मां को बाहर रोक दिया गया और आठ लोगों ने उर्मिला को एक कमरे में बंद कर लिया। अंदर उसे जंजीरों से पीटा गया, फिर बांधकर उसके हाथों पर रुई की बत्ती को घी में डुबोकर जलाया गया। जलती बत्ती तब तक रखी गई जब तक उसकी हथेलियां झुलस नहीं गईं। इसके बाद गर्म सिक्के से उसके सिर को दागा गया, जिससे उसकी चमड़ी तक उतर गई। असहनीय दर्द के चलते उर्मिला वहीं बेहोश हो गई।
करीब 10 दिन बाद जब उसकी हालत कुछ संभली, तो वह अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची। महिला टीआई ने जब उसके घाव देखे तो वे भी दंग रह गईं। जांच में पता चला कि श्रीवच्छ गांव की सुधा बाई इस तरह के टोटके और “माता पूजा” के नाम पर लोगों से झाड़-फूंक करवाती है। पुलिस ने सुधा बाई सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से चार आरोपी पीड़िता के ही रिश्तेदार हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।