Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
12th class topper MLA for day, solved problems, inaugurated performed Bhoomi Pujan
{"_id":"683bd3ebb66e7aa6c00783d7","slug":"12th-class-topper-mla-for-day-solved-problems-inaugurated-performed-bhoomi-pujan-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3011916-2025-06-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: 12वी टॉपर बना एक दिन का विधायक, समस्या सुलझाई; लोकार्पण-भूमिपूजन किया, शिलालेखों पर दर्ज हुआ नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: 12वी टॉपर बना एक दिन का विधायक, समस्या सुलझाई; लोकार्पण-भूमिपूजन किया, शिलालेखों पर दर्ज हुआ नाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sun, 01 Jun 2025 11:27 AM IST
Link Copied
आपने अनिल कपूर की फिल्म नायक देखी होगी, जिसमें अनिल कपूर एक दिन के लिए सीएम बनता है और ताबड़तोड़ एक्शन लेता है। कुछ ऐसा ही उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर नागदा विधानसभा में देखने को मिला। जहां 18 साल के एक युवक को एक दिन के लिए विधायक बनाया और उसने न केवल लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया, बल्कि एक करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।
उज्जैन जिले के नागदा में एक दिन का विधायक बनने वाले 18 साल के युवक का नाम साहित्य श्री सेन है। एक दिन का विधायक बनने पर साहित्य ने सबसे पहले वर्तमान विधायक तेजबहादुर सिंह के कार्यालय में पहुंचकर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में साहित्य ने एक छात्रा की समस्या सुन बीआरसी को फोन कर समस्या का समाधान कराया तो वहीं आधार कार्ड से जुड़ी कुछ अन्य शिकायतों को भी निराकरण कराया। साहित्य श्री सेन ने एक दिन का विधायक बनने पर नागदा विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ से ज्यादा की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। जब साहित्य कार्यक्रम में पहुंचे तो उनका स्वागत एक विधायक की ही तरह फूल मालाओं से किया गया और कार्यकर्ता व अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एक दिन का विधायक बनकर साहित्य ने जिन विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है उनके शिलालेखों पर भी उनका ही नाम दर्ज है।
जिले में टॉप करने पर मिला विधायक बनने का मौका
साहित्य को एक दिन का विधायक बनने का मौका मिलने की वजह की बात की जाए तो आपको बता दें कि साहित्य सेन ने हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में 12वीं क्लास में पूरे उज्जैन जिले में टॉप किया है। साहित्य के 96.20% बने हैं और माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पर रहे हैं। साहित्य के एक दिन के विधायक बनने पर मौजूदा नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि सीबीएसई या माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं और 12वीं में जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों को एक दिन का विधायक बनने का मौका दिया जाएगा।
शिलालेख पर दर्ज हुआ नाम
ग्राम पंचायत बैरछा में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य ने सीसी रोड, उप-स्वास्थ्य केंद्र, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर साहित्य का नाम विकास कार्यों की शिलालेख पर भी दर्ज किया गया, जो उसके जीवन का एक ऐतिहासिक पल बन गया। बैरछा में 65 लाख रुपए की लागत से उप-स्वास्थ्य केंद्र, 98 लाख की लागत से विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष, और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत सीसी रोड का निर्माण जैसी परियोजनाओं में भी साहित्य की मौजूदगी रही।
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना उद्देश्य- विधायक
इस पूरे कार्यक्रम के पीछे की सोच को स्पष्ट करते हुए विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने कहा हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र साहित्य को एक दिन का विधायक बनाकर हमने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई प्राप्त की जा सकती है।
एक दिन के विधायक का हुआ स्वागत
एक दिन के विधायक साहित्य श्री सेन के सम्मान में अच्छे-अच्छे नेता ऐसे दीवाने हुए कि पुष्पमाला पहनाने के लिए होड़ मच गई। बाद में तो इन नए विधायक साहब का ऐसा रुतबा चला कि वह एक गांव में नवनिर्मित विकास कार्य का लोकार्पण एवं प्रस्तावित कार्य का भूमिपूजन करने भी पहुंच गए। साहित्य मुख्य अतिथि की कुर्सी पर आसीन हुए और कई अन्य नेता उनके सामने बैठे नजर आए। नए विधायक के कार्यक्रम के लिए बाकायदा निमंत्रण पत्र भी छापा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।