Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: Action taken to remove illegal encroachment on Mahakal temple road
{"_id":"68b13dd62d9190e09c0ee53e","slug":"action-taken-jcb-and-poklane-on-illegal-construction-of-mahakal-temple-approach-road-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3340428-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: महाकाल मंदिर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, मार्ग डाइवर्ट होने से श्रद्धालु परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: महाकाल मंदिर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, मार्ग डाइवर्ट होने से श्रद्धालु परेशान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 29 Aug 2025 12:55 PM IST
आज सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची। जिन्होंने एक अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई का वैसे तो कोई विरोध नहीं हुआ, लेकिन सुबह जल्दी शुरू हुई इस कार्रवाई से मंदिर पहुंच मार्ग को डाइवर्ट करना पड़ा। जिससे श्रद्धालु और अन्य लोगों को कुछ परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा।
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन विकास प्राधिकरण की हरिफाटक महाकाल परियोजना के तहत लगभग 40 वर्षों पूर्व महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग कि इस जमीन को लीज पर दिया गया था। इस स्थान पर रहने वाले लोगों ने आवासीय इस स्थान का उपयोग व्यवसायिक रूप से करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही लगातार इस जमीन को बेचते रहे और इस लीज को ट्रांसफर भी नहीं करवाया। यही कारण है कि दो वर्षों पहले इस लीज को निरस्त किया गया था।
इसके बाद कुछ भवनों को लेकर न्यायालय में चले वाद के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की जा रही है। उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि भवन क्रमांक 19 नंबर पर रहने वाली अनीशा भी के नाम पर यह मकान था। जिसे दो भवनों को मिलाकर बनाया गया था और वर्तमान में यहां पर होटल अंगारा का संचालन किया जा रहा था।
अपर आयुक्त संतोष टैगोर ने बताया कि होटल अंगारा पर आज सुबह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ ही नगर निगम की 12 से 15 गाड़ियां रिनुअल गैंग लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।