Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Cricketer Rajat Patidar and Bihar Sports Minister Shreyasi Singh visited Baba Mahakal
{"_id":"69454a5c062c5d09f4037027","slug":"cricketer-rajat-patidar-and-bihar-sports-minister-shreyasi-singh-visited-baba-mahakal-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3751181-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: क्रिकेटर रजत पाटीदार और बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, लगाए जयकारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: क्रिकेटर रजत पाटीदार और बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, लगाए जयकारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 08:11 PM IST
Link Copied
भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार और बिहार सरकार की खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने शुक्रवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान दोनों ही परिवार के साथ नजर आए, जिन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। वे भगवान श्री महाकाल की भोग आरती में सम्मिलित हुए और परिवार सहित दर्शन लाभ लिया। वहीं बिहार सरकार की खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने आरती में सम्मिलित होकर ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन लाभ प्राप्त किए। दर्शन उपरांत श्रेयसी सिंह का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
श्रेयसी सिंह ने भारत को दिलाया था गोल्ड मेडल
बिहार के जमुई से भारतीय जनता पार्टी की 34 साल की विधायक श्रेयसी सिंह को पहली बार नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है। श्रेयसी निशानेबाजी में भारत के लिए गोल्ड मेडल समेत कई पदक ला चुकी हैं। वह दिवंगत नेता दिग्विजय सिंह की बेटी हैं। श्रेयसी के पिता केंद्र में चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकारों में मंत्री रहे थे। उनकी मां पुतुल कुमारी भी बांका से सांसद रह चुकी हैं। श्रेयसी सिंह खेल की दुनिया में भारत का नाम दुनिया भर में रोशन कर चुकी हैं। साल 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, वह एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भारत को पदक दिला चुकी हैं। साल 2018 में श्रेयसी को खेलों में योगदान के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।