दतिया जिले में अवैध गैस रिफिलिंग और घरेलू सिलेंडरों की कालाबाजारी पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को जिला आपूर्ति अधिकारी सनत शुक्ला के निर्देशन में विभागीय टीम ने उनाव रोड पर मम्माजू के बाग के समीप स्थित एक संदिग्ध दुकान पर छापा मारा। यह दुकान गौरी शंकर प्रजापति द्वारा संचालित बताई जा रही है, जहां लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं।
कार्रवाई के दौरान टीम को दुकान और उससे जुड़े गोदाम के ताले तोड़ने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब पांच घंटे की मेहनत के बाद ताले खोले जा सके। निरीक्षण के दौरान मौके से कुल 131 गैस सिलिंडर बरामद किए गए। इनमें 55 भरे हुए घरेलू सिलिंडर, 13 भरे हुए बड़े कमर्शियल सिलिंडर और 63 खाली सिलिंडर शामिल हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी सनत शुक्ला अधिकारियों के अनुसार, दुकान से अवैध रूप से वाहनों में गैस भरने के साथ-साथ घरेलू सिलिंडर की खुलेआम ब्लैक मार्केटिंग की जा रही थी। टीम के पहुंचते ही दुकान संचालक मौके से फरार हो गया था, हालांकि कुछ समय बाद वह लौट आया। पूरे ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
ये भी पढ़ें- डॉक्टर नदारद, वार्ड बॉय के उपचार से मरीज की मौत; परिजनों ने हंगामा कर थाने में दी शिकायत
इस कार्रवाई के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग में पदस्थ निरीक्षक राजेश जाटव ने स्वयं गोदाम का ताला तोड़ने की प्रक्रिया में भाग लिया और करीब 20 मिनट तक प्रयास किए। लगभग तीन घंटे बाद गोदाम पूरी तरह खोला जा सका। जिला आपूर्ति अधिकारी सनत शुक्ला ने बताया कि जब्त किए गए सभी गैस सिलेंडरों को विभागीय अभिरक्षा में ले लिया गया है और मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी इसी स्थान से अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए जा चुके हैं, इसके बावजूद संचालक द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां जारी रखी गई थीं।