नगर निगम के नवागत आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने आज सर्वप्रथम विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नगर निगम के आगर रोड स्थित कार्यालय पर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा मंगलवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद वह नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। उन्होंने नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामना कहीं। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा नवागत आयुक्त का स्वागत सम्मान भी किया गया। निगम अधिकारी संजेश गुप्ता ने बताया कि नवागत आयुक्त ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद नगर निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवागत आयुक्त से मुलाकात भी की।
सिंहस्थ कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करना मेरी प्राथमिकता
नवजात आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मैं उज्जैन आया हूं। सिंहस्थ को गुणवत्तापूर्वक और सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। निगम की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले। ई-गवर्नेंस के काम हो साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हम बेहतर व्यवस्थाएं करें ऐसा काम करने में मेरी प्राथमिकता रहेगी।