उज्जैन जिले के ग्राम अंबोदिया में स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास गुरुवार को एक भीषण आग लग गई। यह आग सीवरेज के पुराने प्लास्टिक पाइपों के ढेर में भड़की, जो 2016 में हुए सिंहस्थ महापर्व के दौरान इस्तेमाल में आए थे। खाली पड़ी जगह पर रखे इन पाइपों में अचानक आग लग गई, जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की तेज लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही अंबोदिया गांव के ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पीएचई विभाग को सूचित किया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। पाइपों का प्लास्टिक मटेरियल आग की लपटों को तेजी से फैला रहा था, जिससे आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आग की वजह से इलाके में भय का माहौल बन गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम और पीएचई विभाग के कर्मचारियों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की योजना बनाई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह आग सीवरेज के पाइपों में लगी थी, जिनका इस्तेमाल सिंहस्थ महापर्व के दौरान हुआ था, और अब तक ये पाइप वहां रखे हुए थे। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह के बड़े जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग के कारण क्षेत्र में काफी धुआं और लपटें उठने से ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
Next Article
Followed