उज्जैन से करीब 60 किलोमीटर दूर नागदा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक महिला को पिछले 5 साल से एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने अब इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला का आरोप है कि गांव के ही जितेन्द्र बैरागी (उम्र 30 साल), निवासी खुरमुडी, ने पहले उसे प्यार का झांसा दिया। फिर एक दिन उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ गलत हरकत की। इसके बाद जितेन्द्र ने महिला की कुछ फोटो और वीडियो बना लिए और उन्हीं को दिखाकर उसे डराने-धमकाने लगा।
यह भी पढ़ें:
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीते एक झुंड के रूप में शिवपुरी की सीमा तक पहुंचे
महिला से जितेन्द्र ने कई बार लाखों रुपए नगद और ऑनलाइन वसूले। जब महिला पैसे नहीं देती थी, तो जितेन्द्र उसके घर के बाहर अश्लील फोटो फेंककर चला जाता था। कुछ दिन पहले भी उसने ऐसा ही किया, जिसे महिला के पति ने देख लिया। इसके बाद महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें:
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीते एक झुंड के रूप में शिवपुरी की सीमा तक पहुंचे
नागदा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जितेन्द्र बैरागी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 383 (जबरन वसूली), और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है।