उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों ने भगवान को आस्था से भरे उपहार भेंट किए। सारंगपुर से आए भक्त अध्ययन कुमार ने पुजारियों पीयूष चतुर्वेदी और श्रेयस चतुर्वेदी की प्रेरणा से भगवान महाकाल को चांदी का एक छत्र, एक हार और एक भोग का पात्र चढ़ाया। इनका कुल वजन लगभग 1127 ग्राम था। मंदिर समिति ने यह भेंट स्वीकार कर भक्त का सम्मान किया और उन्हें रसीद भी दी।
वहीं, दिल्ली से आए एक अन्य भक्त ने पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से भगवान को चांदी का जलपात्र (गंगाल) चढ़ाया, जिसका वजन करीब 7163 ग्राम था। इस दान को भी मंदिर समिति ने स्वीकार कर सम्मान के साथ रसीद दी। यह जानकारी कोठार शाखा के मनीष पांचाल ने दी।
यह भी पढ़ें:
लव जिहाद केस में सबूत जुटाने पहुंची पुलिस, गुस्से में उबल पड़े ग्रामीण, सड़कों पर उतरे
प्रशासक ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण
मंदिर की व्यवस्था की समीक्षा के लिए मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने अन्य अधिकारियों के साथ मंदिर के अंदर और बाहर का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई, बिजली, सुरक्षा और निर्माण कार्यों की स्थिति देखी और संबंधित एजेंसियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही, मंदिर परिसर के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए गए।