बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला मोड़ पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। नीदरलैंड के दो पर्यटक नाइट सफारी के लिए ताला जा रहे थे। इस दौरान उनकी इनोवा कार (एमपी 18 टी 3354) में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि वाहन में पावर लॉक नहीं हुआ, जिससे चालक और दोनों पर्यटक समय रहते बाहर निकल गए।
जानकारी के मुताबिक, ये दोनों विदेशी सैलानी पतौर स्थित तथास्तु रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे और नाइट सफारी का आनंद लेने के लिए जा रहे थे। बांधवगढ़ में नाइट सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग की प्रक्रिया होती है, जिसके तहत पर्यटकों को बुकिंग काउंटर जाना पड़ता है। वहां से टिकट कन्फर्म होने के बाद उन्हें सफारी के लिए जिप्सी उपलब्ध कराई जाती है।
शनिवार देर रात पर्यटक होटल से इनोवा गाड़ी से निकले थे। वे ताला मोड़ के पास पहुंचे तभी अचानक उनकी गाड़ी में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही पलों में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और वाहन जलकर राख हो गया। ताला चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया।
पर्यटकों की सतर्कता और वाहन में पावर लॉक न होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे किसी की जान नहीं गई।
ताला चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि इनोवा गाड़ी विदेशी पर्यटकों को लेकर ताला जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, पर्यटक सुरक्षित हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें दूसरी गाड़ी से गंतव्य तक पहुंचाया गया है। गाड़ी में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।