करकेली जनपद अध्यक्ष के पति मून सिंह पर जमीन के सौदे में पैसे हड़पने और वृद्ध किसान को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। 82 वर्षीय जगन्नाथ शुक्ला ने मूनसिंह को जमीन बेची थी, लेकिन आरोपी ने 72 लाख रुपये उन्हें नहीं दिए। इससे व्यथित बुजुर्ग जगन्नाथ शुक्ला ने मंगलवार को जनसुनवाई में आत्मदाह की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, मामला उमरिया जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर बड़ेरी गांव का है। यहां रहने वाले 82 वर्षीय जगन्नाथ शुक्ला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत पहुंचे और वृद्ध को समझाकर घर भेज दिया।
जगन्नाथ शुक्ला का आरोप है कि 2021 में मून सिंह ने उनकी जमीन 95 लाख रुपये में खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री हो गई, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी उन्हें शेष 72 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान नहीं किया गया। शुक्ला का कहना है कि जब भी वह बकाया रकम की मांग करते हैं, तो उन्हें जान से मारने और परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है। यहां तक कि उन पर एससी-एसटी एक्ट लगाने की भी चेतावनी दी जाती है। लगातार धमकियों और पैसे नहीं मिलने की वजह से ही उन्होंने आत्मदाह करना चाहा था।
ये भी पढ़ें:
45 दिन चली शादी, फिर युवक ने दी जान, पत्नी के किसी और से संबंध, वह बोली- पति में कमजोरी थी; जानें कब-क्या हुआ?
उमरिया के एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ेरी गांव के जगन्नाथ शुक्ला आत्मदाह करने जा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने मिलकर उन्हें रोका। शुक्ला की शिकायत पर करकेली के मून सिंह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
अर्चना मिली, पर सवालों के जवाब बाकी, 13 दिन क्या-क्या हुआ, कैसे उस तक पहुंची GRP? जानें सब कुछ