उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाघ ने रिहायशी इलाके की ओर रुख कर लिया। हाई स्कूल बस्ती के पास बाघ को खुलेआम घूमते देख स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग बाघ को देखने के लिए एकत्र हो गए, जिससे स्थिति कुछ समय के लिए अराजक हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, हाई स्कूल के पास रहने वाले कुछ लोगों ने बाघ को सड़क पार करते देखा। सूचना गांव में तेजी से फैल गई और मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, बाघ किसी को नुकसान पहुंचाए बिना जंगल की ओर लौट गया, लेकिन उसकी मौजूदगी से ग्रामीणों में डर का माहौल गहरा गया है।
ये भी पढ़ें:
जानलेवा ठंड और उखड़ी सांसें, पर नहीं मानी हार, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर अंजना ने फहराया तिरंगा
घटना की जानकारी मिलने पर घुनघुटी के वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि बाघ कुछ समय के लिए हाई स्कूल बस्ती के पास दिखाई दिया था, फिर जंगल की ओर लौट गया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बाघों की आवाजाही आम है और पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और बाघ के पास न जाएं। वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। विभाग ने बस्ती में मुनादी कराई कि लोग सुबह-शाम अकेले बाहर न निकलें और बच्चों को स्कूल भेजते समय सतर्कता बरतें।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग स्थायी समाधान निकाले और बस्ती के आसपास कैमरा ट्रैप लगाए जाएं ताकि बाघ की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।