उमरिया जिले में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश रुक-रुककर जारी है। विशेष रूप से बिरसिंहपुर क्षेत्र में सुबह 6 बजे से मूसलाधार हुई। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह-सुबह ठंडी हवा और रिमझिम फुहारों के बीच लोगों ने मौसम का भरपूर आनंद लिया। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई है। सावन के इस भीगे शुक्रवार ने लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है।
जोहिला डैम के खुले दो गेट
लगातार बारिश के कारण जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। बिरसिंहपुर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध जोहिला डैम में पानी का स्तर निर्धारित सीमा तक पहुंचने के बाद, शुक्रवार सुबह डैम के दो गेट खोले गए। गेट खुलने से जोहिला नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे निचले इलाकों की निगरानी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। आमजन से अपील की गई है कि वे नदी किनारे न जाएं।
ये भी पढ़ें:
लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?
किसानों में लौटी रौनक
सावन की इस झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। विशेष रूप से जिन क्षेत्रों में अब तक पर्याप्त वर्षा नहीं हुई थी, वहां खेतों में नमी आने से खरीफ की फसलों के बेहतर उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष सावन की बारिश समय पर हो रही है, जिससे खेती-किसानी को नई ऊर्जा मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
एकतरफा प्यार में जीजा बना 'जल्लाद', साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी