पन्ना में बढ़ती बाघों की संख्या के चलते इनके अक्सर दीदार हो जाते हैं। पर अब ये आम लोगों के परिवहन की सड़कों पर भी चलते दिखाई देने लगे हैं, जिससे सिद्ध होता है कि वाकई टाइगरों की संख्या बढ़ रही है। जो PTR सहित प्रदेश और देश दुनिया के लिए अच्छी खबर है। यहां पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण है कि देश के कोने-कोने से पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने आ रहे हैं। हालांकि, अब पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ सड़कों में भी स्वच्छंद विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ताजा मामला जिले के पन्ना-अमानगंज सड़क का है। जहां सड़क पर करते दिखाई दिया। टाइगर को देख दोनों तरफ से लोगों ने ट्रैफिक स्वतः जाम कर लिया, ताकि प्रकृति में खलल न पड़े और कुछ लोगों ने टाइगर के जाते हुए नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल कर दिया।
इसी मार्ग पर पहले हो चुकी मौत
जानकारी के मुताबिक, PTR में 100 से अधिक बाघ हो गए हैं, जिसके चलते PTR के आसपास के क्षेत्रों सहित ये अक्सर सड़कों पर दिखाई देते हैं। वहीं पता चला है कि पूर्व में इसी मार्ग पर एक सड़क हादसे में दो बाघों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज जब टाइगर गुजर रहा था तो लोगों ने सुरक्षा बतौर ट्रैफिक जाम कर लिया और टाइगर को स्वछंद विचरण करते हुए बिना खलल के जाने दिया।
आंख से आंख मिलाकर देखता रहा टाइगर
इस दौरान बाघ सड़क क्रॉस करने के बाद राहगीरों को निहारता रहा और फिर पत्थरों की बाउंड्री को पार कर जंगल की ओर चला गया, जिसके बाद राहगीरों ने वहां से आवागमन शुरू किया।
Next Article
Followed