पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों टाइगर्स के अलग-अलग रोमांचक नजारों का केंद्र बना हुआ है। जहां यह टाइगर अपने जीवन की अलग-अलग गतिविधियों को अंजाम देते नजर आते हैं, जिन्हें अक्सर पर्यटक अपने कैमरों में कैद कर लेते हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों सहित टाइगर्स की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है।
यह वन्यजीवों के आसानी से दीदार हो जाने के लिए जाना जाता है, जिससे यह पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है और यही कारण है कि यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों के रोमांचित करने वाले नजारे आए दिन देखने को मिल रहे हैं। पानी पीते दिखे टाइगर ताजा मामला PTR से निकलकर आया है, जहां एक साथ तीन नर टाइगर (खेरइया नाला) नाले में पानी पीते दिखे। पानी पीने के बाद यह तीनों अपनी टेरेटरी को मार्क कर स्वछंद विचरण करते हुए निकल गए।
टाइगर्स वाकिंग का यह नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। PTR की बाघिन पी-652 के शावक जानकारी के मुताबिक, तीनों बाघ नर हैं, जो PTR की बाघिन पी-652 के शावक हैं। इनकी उम्र अब तकरीबन ढाई साल हो चुकी है। यह अक्सर अपनी टेरेटरी को मार्क करते हुए लगातार घूम रहे हैं।
हालांकि, इस तरह के नजारे यहां अक्सर देखे जाते हैं और यह नजारा हाल ही का है, जिसे नाइट सफारी के दौरान पर्यटकों ने अपनी मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।