Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Vidisha News: Have you also opened such an account, if yes, then be careful, you may have to pay for it
{"_id":"66f2ab43f319132b530c28b3","slug":"if-you-have-also-opened-such-an-account-then-be-careful-otherwise-you-may-have-to-pay-for-it-vidisha-news-c-1-1-noi1226-2141491-2024-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: कहीं आपने भी तो नहीं खुलवाया ऐसा खाता, यदि हां, तो हो जाएं सावधान, पड़ सकते हैं लेने के देने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: कहीं आपने भी तो नहीं खुलवाया ऐसा खाता, यदि हां, तो हो जाएं सावधान, पड़ सकते हैं लेने के देने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Tue, 24 Sep 2024 06:28 PM IST
आम जनता थोड़े से लालच में ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा साइबर क्राइम अवेयरनेस को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान पर पलीता लगाते हुए नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले से भी निकलकर सामने आया है, जहां एक युवक ने रुपयों के लालच में खाता खुलवाकर अपने एटीम सहित अन्य गोपनीय दस्तावेज एक व्यक्ति को सौंप दिए। हालांकि बदले में उसे उसकी रकम भी मिल गई, लेकिन उस खाते में जब लाखों रुपयों के अवैध ट्रांजेक्शन हुए तो युवक सीधा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया।
जानकारी के मुताबिक विदिशा के बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने महज 2 हजार रुपये के लालच में एक बैंक खाता खुलवाया, जिसमें लगभग 70 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया। इतनी बड़ी रकम के ट्रांजेक्शन की जानकारी जब युवक को लगी तो वह घबरा गया और सीधे पुलिस के पास जा पहुंचा।
दरअसल भानसिंह लोधी नाम का युवक उसी के मोहल्ले में स्थित एक जिम में कसरत करने के लिए जाया करता था, इसी दौरान उसकी पहचान मोहित नामक एक व्यक्ति से हुई उसने भानसिंह को 2 हजार रुपये का लालच देकर बदले में बैंक में खाता खुलवाने की बात कही। खाता खुलवाने के लिए एक हजार रुपये की रकम भी मोहित द्वारा दी गई और बैंक से मिलने वाले एटीएम और चेक बुक के साथ जिस मोबाइल नंबर से खाता खुलवाया गया था, वह भी मोहित ने अपने पास रख लिया।
इसके बाद नया खेल शुरू हुआ और धीरे-धीरे उस खाते में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन होने लगे और इस बात की भनक भानसिंह को नहीं थी लेकिन एक दिन वो अचानक अपने पास रखी खाते की पासबुक लेकर एंट्री कराने बैंक पहुंचा तो उसमें लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन देखकर उसके होश उड़ गए और उसने बैंक कर्मचारियों से उक्त खाते में हुए लेन-देन को लेकर मनाही कर दी, जिसको लेकर बैंक द्वारा युवक के खाते पर फिलहाल होल्ड लगा दिया गया है।
वहीं इस मामले की शिकायत को लेकर पहुंचे भानसिंह ने अपनी आप बीती एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे को सुनाई। एडिशनल एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही साइबर टीम को एक्टिव कर दिया और इस मामले में लिप्त व्यक्ति मोहित को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया।
गौरतलब है कि ऐसे ही एक अन्य व्यक्ति का भी खाता खुलवाया गया है, जिसने सतर्कता बरतते हुए पहले ही पुलिस को उक्त मामले से अवगत करा दिया। पुलिस को प्रथमदृष्टया इस मामले के पीछे किसी फ्रॉड गैंग के होने का अंदेशा लग रहा है। वहीं एडिशनल एसपी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।