मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पर रिश्ते में उनकी भतीजी लगने वाली एक युवती ने चार साल से डरा धमकाकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत पर विदिशा जिले के नटेरन थाने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीति भी गरमा गई है और इस कांड के बाद से कांग्रेस भाजपा के चाल और चरित्र पर हमलावर है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि योगेंद्र सिंह सोलंकी लगभग चार साल से उसके साथ डरा-धमकाकर गलत काम कर रहे थे, जिससे तंग आकर मैंने सारी बाते अपने घर वालों को बताई और पूरे मामले की शिकायत की है। वहीं, एफआईआर दर्ज होने के पश्चात सोमवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा भी भेजा है, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन के मुताबिक, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने अपना इस्तीफा भेजा है और कहा है कि जब तक वे उन पर लगे आरोपों से बरी नहीं हो जाते, जब तक वे पार्टी से बाहर रहेंगे। उनके इस्तीफे को मंजूर किया गया है।
वहीं, भाजपा नेता पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद राजनीति भी गरमाने लगी है और कांग्रेस नेता भाजपा के चाल चरित्र पर कड़ा प्रहार करने लगे हैं। कांग्रेस की महिला नेत्री प्रियंका किरार ने इस मामले को लेकर कहा कि एक तरफ तो भाजपा बेटी बचाओ की बात करती है। लेकिन उनके नेताओं से उनकी भतीजी ही सुरक्षित नहीं है। ऐसे में हम कैसे मान लें कि विदिशा और मध्यप्रदेश की बेटियां भी सुरक्षित होंगी। मैं कड़ी निन्दा करती हूं। मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहती हूं कि वे अपने इस पदाधिकारी को क्या सजा देंगे और इसकी कब गिरफ्तारी होगी। क्योंकि मैं जानती हूं कि पूरी भाजपा का कुनबा इस नेता को बचाने की जद्दोजहद में लग गया होगा।
Next Article
Followed