मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर छत पर कबूतर बैठने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और दो लोगों को घायल कर दिया।
दरअसल, यह पूरा मामला गंजबासौदा में वार्ड नंबर 10 का है। जहां कबूतर के छत पर बैठने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला और उसका बच्चा घायल हो गया। एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में रहने वाले परिवार द्वारा पले हुए कबूतर पालता है। कबूतर छत बैठने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया, जिसको लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी द्वारा परिवार के एक शख्स और उसकी पत्नी और बेटे पर कैंची से हमला कर दिया, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटे को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया।
वहीं, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया से चर्चा के दौरान एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पन्नालाल अहिरवार जो कि मूंगफली का ठेला लगाते हैं। इनके सामने रहने वाला संजू अहिरवार हैं, जो कि अपराधी किस्म का है। पन्नालाल अहिरवार का अपाहिज बेटा कबूतर वगैरह पालता है। आरोपी ने इस बात का विरोध किया कि इनके कबूतर हमारी छत पर आते है और गंदगी फैलाते हैं। इसी बात से नाराज होकर कैंची से वार किया और हत्या कर दी। मृतक की पत्नी और उसके बच्चे ने बीच बचाव किया तो उनको भी घायल कर दिया।
Next Article
Followed