Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Amritsar News
›
United Sikh Movement leveled allegations of sacrilege following recovery of 328 sacred scriptures
{"_id":"69720fd0783ee57bc3008e4c","slug":"video-united-sikh-movement-leveled-allegations-of-sacrilege-following-recovery-of-328-sacred-scriptures-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"328 पावन स्वरूपों की बरामदगी पर सियासत तेज, यूनाइटेड सिख मूवमेंट ने मर्यादा उल्लंघन के लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
328 पावन स्वरूपों की बरामदगी पर सियासत तेज, यूनाइटेड सिख मूवमेंट ने मर्यादा उल्लंघन के लगाए आरोप
328 पावन स्वरूपों के लापता होने और उनकी बरामदगी को लेकर पंजाब की राजनीति गरमा गई है। यूनाइटेड सिख मूवमेंट के महासचिव कैप्टन चन्नन सिंह सिद्धू और बाबा जीवन सिंह ऑल इंडिया सोसायटी के अध्यक्ष सूबेदार चरण सिंह ने मंगलवार को अमृतसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर गहरी चिंता जताई।
कैप्टन सिद्धू ने कहा कि एसआईटी जांच के दौरान बंगा स्थित राजा साहिब डेरे से 169 पावन स्वरूपों की बरामदगी सामने आई है, लेकिन इसके बाद कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के तहत इस गंभीर मामले को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के वित्त मंत्री और विधायकों द्वारा तथ्यों की जांच किए बिना माफी मांगने को सिख परंपराओं के खिलाफ बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित डेरे में गुरमत मर्यादा का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। निशान साहिब पर खंडे की जगह मोर पंख लगाए गए हैं और गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के बजाय मूर्तियों व मजारों की पूजा की जा रही है। सिद्धू ने सवाल उठाया कि जब डेरा प्रबंधन राजा साहिब को ही सर्वोच्च मानता है, तो उन्हें पावन स्वरूप रखने की अनुमति किसने दी।
यूनाइटेड सिख मूवमेंट ने एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी पर भी राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया। कैप्टन सिद्धू ने घोषणा की कि वे जल्द ही अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलकर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भेजने की मांग करेंगे और न्यायिक आयोग में मामला दायर करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिख सिद्धांतों से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।