{"_id":"6943ff0b366fd91574004065","slug":"video-75-percent-of-votes-went-to-aap-congress-25-percent-in-pathankot-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"पठानकोट: 75 प्रतिशत चुनाव आप, 25 फीसदी कांग्रेस और बीजेपी के हिस्से घरोटा हॉट सीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पठानकोट: 75 प्रतिशत चुनाव आप, 25 फीसदी कांग्रेस और बीजेपी के हिस्से घरोटा हॉट सीट
भोआ विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को खास तौर पर सम्मानित करने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने अपने गांव कटारूचक्क में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। मंत्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत से खुशी की लहर है। आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल जीत हासिल कर ली है। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के 48 जोन भोआ विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जिनमें से आम आदमी पार्टी ने 32 जोन जीते हैं, कांग्रेस ने 11 सीटें और बीजेपी ने पांच सीटें जीती हैं। इसलिए 75 प्रतिशत सीटें आम आदमी पार्टी ने जीतीं और बाकी 25 प्रतिशत सीटें दोनों पार्टियों ने जीतीं। भोआ विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को 22 प्रतिशत वोट मिले, कांग्रेस को 16.50 प्रतिशत वोट और बीजेपी को 14 प्रतिशत वोट मिले। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जिला परिषद में पांच सीटें जीती हैं और सभी उम्मीदवार आम घरों व परिवारों से आते हैं। जिला परिषद जीतने वाले उम्मीदवार नितिन ठाकुर ने नरोट मेहरा, भूपिंदर सिंह मूना, जोकि अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे, उन्होंने घरोटा हॉट सीट से जीत हासिल की है। तारागढ़ की एक गृहिणी गुरप्रीत कौर जीत गई हैं, अश्विनी कुमार भोआ से जीत गए हैं और तलूर से जीतने वाली किरण कुमारी हैं। वहीं, पांच जिला परिषद की सीटें बीजेपी के हिस्से में आई है। सभी जीते हुए आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्टी के उम्मीदवारों का जिले में उनके सीनियर नेताओं द्वारा सम्मान किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।