{"_id":"6930062aeff31d2f90039b0a","slug":"video-bhana-sidhu-and-nihang-singhs-protest-against-pastor-akrun-narula-in-jalandhar-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"ईडी दफ्तर जालंधर के बाहर हंगामा: पास्टर अकुंर नरूला के खिलाफ भाणा सिद्धू व निहंग सिंहों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईडी दफ्तर जालंधर के बाहर हंगामा: पास्टर अकुंर नरूला के खिलाफ भाणा सिद्धू व निहंग सिंहों का प्रदर्शन
जालंधर में ईडी कार्यालय के बाहर पास्टर अकुंर नरूला के खिलाफ भाणा सिद्धू, तेजस्वी और निहंग सिंहों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुतला फूंककर नाराजगी जताई गई। पंजाब बचाओ मोर्चा के मुखी तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पास्टर नरूला विदेश से गलत तरीके से फंडिंग करवा रहे हैं। अंबाला की एक महिला ने भी गंभीर आरोप लगाए कि वह अकुंर नरूला की फ्रांसिक मिनिस्ट्री के जरिए कनाडा भेजे जाने के झांसे में आई, जहां उसे झूठी टिकटें देकर पैसे हड़प लिए गए। महिला का दावा है कि उसने बैंक ट्रांजैक्शनों के सबूत भी ईडी को दिए हैं। भाणा सिद्धू ने आरोप लगाया कि कई पास्टर लोगों को बहला-फुसलाकर गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला को झूठे सपने दिखाकर ठगी की गई और जिन लोगों ने पैसे लौटाने का वादा किया, उन्होंने बाद में हाथ खींच लिया। सिद्धू ने चेताया कि पंजाब के माहौल को खराब करने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी और इस मामले में ईडी को सख्त कार्रवाई करनी होगी। भाणा सिद्धू ने यह भी कहा कि यूरोप के चर्चों में जाकर उन्होंने पाया कि पंजाब में बड़े स्तर पर गलत गतिविधियां चल रही हैं। उनका आरोप है कि कुछ पास्टर चमत्कार के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे पास्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।