बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान बाड़मेर जिले में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सुपरवाईजर को प्रतीक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने निर्धारित समय से पहले मतदाता मैपिंग और डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर वास्तव में सम्मान और बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने सभी बीएलओ को कार्य में तेजी लाने और समय सीमा से पूर्व लक्ष्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एसआईआर-2026 और मतदाता सूची अद्यतन कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा करना आवश्यक है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजर एवं उनकी टीम की ईमानदारी, जिम्मेदारी और समयबद्धता से कार्य करने की सराहना करते हुए कहा कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जा रहा है, जिससे टीम भावना को बढ़ावा मिलता है और कार्य के प्रति निष्ठा मजबूत होती है।
पढ़ें; घाट पूजन से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रॉले ने टक्कर मारी, दो की मौत, 21 घायल
इस दौरान शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले 45 बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, उपखण्ड अधिकारी यशार्थ शेखर, यक्ष चौधरी, तहसीलदार सुनील कुमार समेत निर्वाचन शाखा के विभिन्न कार्मिक उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से भागीरथराम, कंवरलाल, किशनाराम, ईशराराम, दयाराम, मदनलाल, लाखाराम, मोहनलाल चौधरी, सवाईराम सुथार, खेमराज, ठाकराराम, हरखाराम, चतरसिंह, चेतनराम, नारायण दान, चूनाराम चौधरी, मोहनलाल विश्नोई, तोलाराम, सोहनलाल विश्नोई, जगमालराम, शिव विधानसभा क्षेत्र से देवप्रतापसिंह, मोहनलाल, रेंवताराम, चतरसिंह, बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से अमराराम, गणपतसिंह, राजूसिंह, प्रवीण कुमार, मोहनलाल सुथार, सवाईराम, जोगाराम, जैसाराम, देवाराम चौधरी, श्रवण कुमार, सुखदेव सुथार, चौहटन विधानसभा क्षेत्र से मदरूपाराम, कानाराम, उम्मेदाराम, दलपत बेनिवाल, पेमाराम सियाग, चोलाराम, धर्माराम चौधरी, रमेश कुमार चौहान, भोमाराम जाखड़ को सम्मानित किया गया।