{"_id":"6943f3308a0f4ebabb097a5f","slug":"video-assault-on-doctor-in-mullanpur-dakha-memorandum-submitted-to-police-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"मुल्लांपुर दाखा में डॉक्टर से मारपीट का मामला: सभी अस्पतालों में काम ठप, पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुल्लांपुर दाखा में डॉक्टर से मारपीट का मामला: सभी अस्पतालों में काम ठप, पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
मुल्लांपुर दाखा अस्पताल में मरीज के इलाज के दौरान हुए विवाद और मारपीट के बाद वीरवार को सभी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए, लेकिन आपात सेवाओं को बहाल रखा गया। हड़ताल के दौरान डॉक्टरों और सेहत मुलाजिमों में भारी रोष देखने को मिला। शहर के सभी डॉक्टरों ने एकजुट होकर ओपीडी सेवाएं बंद करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले एक अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धक्का-मुक्की मारपीट और हंगामा किया था। इस दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया, जिससे चिकित्सा समुदाय में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।
इसी के विरोध में आज मुल्लांपुर दाखा के सभी निजी डॉक्टरों ने अपनी ओपीडी बंद रखकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। हालांकि आपातकालीन सेवाओं को इससे अलग रखा गया, ताकि गंभीर मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। दोपहर 2 बजे वे डीएसपी को एक ज्ञापन सौंपा गया , जिसमें अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। डॉक्टरों ने प्रशासन से मांग की है कि चिकित्सा संस्थानों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए, ताकि डॉक्टर बिना भय के मरीजों का इलाज कर सकें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।