{"_id":"66e5554761067bdc470f3cd0","slug":"due-to-property-dispute-miscreants-entered-the-house-and-kidnapped-two-women-police-showed-promptness-and-detained-two-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2104203-2024-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ajmer: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर किया दो महिलाओं का अपहरण, पुलिस ने दिखाई तत्परता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बदमाशों ने घर में घुसकर किया दो महिलाओं का अपहरण, पुलिस ने दिखाई तत्परता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Sat, 14 Sep 2024 03:25 PM IST
अजमेर जिले में प्रॉपर्टी विवाद में 4 बदमाशों ने 2 बुजुर्ग बहनों का घर में घुसकर किडनैप कर लिया। बदमाश दोनों महिलाओं को घसीटकर काले रंग की एसयूवी कार में डालकर शहर में 2 घंटे घुमाते रहे। पड़ोसियों की सूचना पर 3 थानों की पुलिस पीछे लगी तो उन्हें छोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें रिवॉल्वर दिखा कर धमकाया और मारपीट करते हुए राजीनामा कर लेने का दबाव बनाया। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को डिटेन कर लिया है और एसयूवी जब्त कर ली है। जानकारी के मुताबिक मामला अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही अजमेर पुलिस एक्टिव हो गई और उन्होंने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद जिले में नाकाबंदी करवाई गई। क्रिश्चयनगंज, सिविल लाइन व कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। इसके बाद दोनों बहनों को सुरक्षित बचा लिया। वहीं कायड़ चौराहे पर नाकाबंदी कर आरोपी मुकेश को डिटेन किया गया है, इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आदिल शेख को भी डिटेन कर लिया।
प्रॉपर्टी का है मामला
अजमेर एडिशनल एसपी सिटी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दो बहनों डॉ. रमारानी जैन (72) और रिटायर्ड प्रिंसिपल कुमकुम जैन (62) का अपहरण कर लिया गया। मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही जिले में नाकाबंदी करवाई गई। इसके बाद दोनों बहनों को सुरक्षित बचा लिया। वहीं कायड़ चौराहे पर नाकाबंदी कर एक आरोपी मुकेश को डिटेन किया गया है। अन्य तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है। मुख्य आरोपी का नाम आदिल शेख बताया जा रहा है। प्रॉपर्टी का लेकर पूर्व में क्रिश्चियन गंज थाने पर मुकदमा भी दर्ज है।
घर से ले गए उठाकर
एनएसीसी ऑफिस के सामने रहने वाली 72 साल की डॉ. रमारानी जैन ने बताया कि सुबह सात बजे उठी थी और ब्रश कर मोबाइल को चार्ज पर लगाया। इसी दौरान बाहर शोर सुनाई दिया और 3 से 4 लोग घर में घुस आए। इसके बाद मुझे और मेरी बहन कुमकुम जैन को काले रंग की एसयूवी में डाल कर ले गए। इसके बाद जयपुर रोड पर एमडीएस चौराहे के पास उतार कर चले गए। जैन ने बताया कि वह एक आरोपी अब्दुल आदिल शेख को जानती है। आरोपी बार-बार प्रॉपर्टी को लेकर राजीनामे के लिए धमका रहा था। उन्होंने हमारे मकान के फर्जी कागजात बनवा रखे हैं। इसी को लेकर लंबे समय से कोर्ट में केस भी चल रहा है। छोटी बहन रिटायर्ड प्रिंसिपल कुमकुम जैन ने बताया कि आदिल शेख नाम का आदमी आए दिन धमकी देता है। हमारी प्रॉपर्टी हड़पने का प्रयास कर रहा है। यह सुबह बहन को घसीटकर ले जा रहे थे मैं उसे बचाने गई तो मुझे भी गाड़ी में डाल लिया।
गाड़ी से उतारकर छोड़ भागे
पीड़ित महिला ने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद हमें गाड़ी से उतारकर भाग निकले। इस दौरान मेरी बहन और मेरे साथ मारपीट भी की। उनके पास कैंची और एक रिवॉल्वर भी थी। वह राजीनामे के लिए दबाव बना रहा था। हमारे हाथ पैरों में चोटें आई हैं। वहीं पुलिस के अनुसार बदमाशों ने दोनों बुजुर्ग बहनों को 7.30 बजे किडनैप किया था। 10.30 बजे उन्हें कार से उतारा। इस दौरान तीन घंटे तक उनको कार में घुमाते रहे और धमकाते रहे। घटना के बाद महिलाएं डरी हुई है और ऐसे में पुलिस ने घर के बाहर एक जवान को तैनात किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।