Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: Regar mohalla residents caught and beat two people on suspicion of theft
{"_id":"66e3e88905ccf3d9380a791b","slug":"the-terror-of-thieves-is-not-stopping-in-abu-road-city-the-residents-of-the-locality-beat-up-2-thieves-who-entered-a-house-in-regar-locality-of-luniapura-with-the-intention-of-stealing-3-other-thieves-managed-to-escape-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2100331-2024-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: पुलिस से उम्मीद टूटी, रात में बारी-बारी चौकीदारी कर रहे रैगर मोहल्लावासी, दो को पकड़कर की धुनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: पुलिस से उम्मीद टूटी, रात में बारी-बारी चौकीदारी कर रहे रैगर मोहल्लावासी, दो को पकड़कर की धुनाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Fri, 13 Sep 2024 10:52 PM IST
आबूरोड शहर में लगातार हो रही चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में पुलिस में कई बार बताने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलने से आमजन में भय का माहौल बना है। इससे विभिन्न क्षेत्रों में ये लोग खुद रात में जागकर चौकीदारी कर रहे हैं। शहर के लुनियापुरा क्षेत्र के रैगर मोहल्ला स्थित तेजाजी मंदिर के पास एक मकान में चोरी की नीयत से घुसे 2 चोरों को मोहल्लेवासियों ने पकड़कर धुनाई कर डाली। इसके बाद शहर पुलिस थाना को सूचना देकर बुलवाया तथा दोनों चोरों को मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को सौंप दिया गया। पुलिसकर्मी उन्हें आवश्यक अग्रिम कारवाई के लिए थाने लेकर गए।
जानकारी के अनुसार शहर के लुनियापुरा के रैगर मोहल्ला स्थित तेजाजी मंदिर में रात को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन था। इसके चलते आसपास के क्षेत्र में निवासरत अधिकांश घरों के लोग मंदिर में मौजूद थे। रात करीब 12 बजे 5 लोग चोरी की नियत से अनिल कुमार पुत्र ओम प्रकाश के मकान में घुसे। मोहल्लेवासियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वे वहां पहुंचे तथा मकान को चारों ओर से घेर लिया। इसकी भनक लगते ही ये लोग वहां से भागने लगे इस दौरान 2 लोग मोहल्लेवासियों की पकड़ में आ गए। हालांकि तीन लोग भागने में सफल रहे। मोहल्लेवासियों ने पकड़ में आए दोनों लोगों की जमकर धुनाई कर डाली। इसके बाद कमलेश डाबरिया एवं विमल कुमार सहित कई युवाओं द्वारा आबूरोड शहर पुलिस थाना को इसकी जानकारी दी गई। मोहल्लेवासियों द्वारा दोनों लोगों को मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को सौंप दिया गया।
मोहल्लेवासियों की एकजुटता और आपसी समन्वय से पकड़ में आए चोर
गौरतलब है कि लुनियापुरा के रैगर मोहल्ला में लगातार हो रही चोरियों की वारदात पर जब पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही तो लोगों ने खुद इन्हे पकड़ने का बीड़ा उठाया। युवाओं ने एक टीम बनाकर कई समूह बनाए। ये समूह रात में अपनी अपनी बारी के हिसाब से चौकीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही आपसी समन्वय के लिए एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया, जिसमें सूचनाओं का आदान प्रदान हो रहा है। बीती रात को जैसे ही चोर घुसे सभी सदस्यों को इसकी तत्काल सूचना मिल गई तथा 2 लोगों को पकड़ लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।