टीकमगढ़ जिले में मोहनगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाली टीला दांत गांव का तालाब बरसात के चलते बंधान फट गई है, जिस कारण से किसानों के खेतों में पानी भर गया है और फसल बर्बाद हो गई है। स्थानीय जितेंद्र यादव ने शुक्रवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश के चलते बीति रात्रि गांव का तालाब फट गया है, जिस कारण से उसका निकला पानी खेतों में भर गया है और फसले बर्बाद हो गई है। गुलाब यादव, बलराम तिवारी, विमलेश यादव, राम सिंह यादव की फ़सलें पूर्णतया नष्ट हो गए हैं, जिसमें और मूंग और तिलहन की फसल थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछली 24 घंटे से बारिश के कारण तालाब पुरा भर गया है। लेकिन निकासी के लिए बेस्ट बीयर बंद था। ऐसे में तालाब की बंधान टूट गई। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा इसको ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण से ही घटना घटी। गुलाब यादव का कहना है कि इस संबंध में स्थानीय लोगों ने विभाग और स्थानीय प्रशासन को सूचना भी दी थी। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते बीती रात्रि बंधान टूट गई है और पूरा पानी निकलकर के किसानों के खेतों में भर गया, जिससे खेतों में खड़ी फैसले पूर्णतः नष्ट हो गई है। अभी भी पानी का निकासी लगातार जारी है और रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि रात्रि में सरपंच द्वारा जेसीबी मशीन बुलाकर बंधन को बंद करने का प्रयास किया गया। लेकिन पानी का बहुत तेज बहाव होने के कारण वह सफल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और पानी का तेज कटाव हुआ तो यह पानी गांव में घुस सकता है और जन हानि भी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत बधन को बंद किया जाए।
12 एकड़ में फैला है तालाब
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तालाब सैकड़ों साल पुराना है और 12 एकड़ में फैला हुआ है, जिससे सिंचाई भी होती है। लेकिन सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह तालाब की बंधन टूटी। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते प्रशासन ध्यान देता तो यह तालाब की बंधान नहीं टूटती। उन्होंने कहा कि एक बार नहीं कई बार ग्रामीणों द्वारा सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते बीती रात्रि तालाब की बंधान टूट गई है। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है, अगर उसको नहीं रोका गया तो गांव में पानी भर सकता है और जनहानि हो सकती है।