{"_id":"66e30f561a7fa888230ecd2a","slug":"video-cm-message-boosted-morale-children-in-sonbhadra-new-academic-session-started","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सीएम के संदेश ने बढ़ाया बच्चों का हौसला, नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सीएम के संदेश ने बढ़ाया बच्चों का हौसला, नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ
श्रम विभाग से संचालित मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। वर्चुअल माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से रुबरू होकर उन्हें नए शिक्षण सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान लखनऊ से उनके संदेश का लाइव प्रसारण भी हुआ। गुरमुरा में स्थित विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे व डीएम बद्रीनाथ सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और नव प्रवेशित छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय मॉडल की प्रशंसा देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए यहां पढ़ाई के माध्यम से अपना भविष्य संवारने का अनूठा अवसर है। यह बच्चे एक दिन देश व प्रदेश की सेवाओं में सम्मिलित होंगे और अपने विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। डीएम बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों में उच्च स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिससे बच्चों को आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिल सकें। उन्होंने विद्यालय परिसर में नेटवर्क व पेयजल की समस्या को भी शीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के कक्षों का निरीक्षण किना। पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही बच्चों के बौद्धिक स्तर को भी परखा। इस मौके पर विद्यालय परिसर में पौधे भी रोपे। कार्यक्रम में सीडीओ सौरभ गंगवार, एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव, एसडीएम विवेक कुमार सिंह, उप श्रमायुक्त पिपरी एके सिंह, डीआईओएस जयराम सिंह, बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, प्रधानाचार्य विनोद कुमार मंडल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।