{"_id":"66e42ebe869808e6a50c2842","slug":"sarwar-chishti-worked-to-create-a-rift-in-hindu-muslim-unity-and-spoil-communal-harmony-said-deputy-mayor-neeraj-jain-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2100746-2024-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ajmer: सरवर चिश्ती पर हिंदू-मुस्लिम एकता में दरार डालने का आरोप, डिप्टी मेयर नीरज जैन ने की कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer: सरवर चिश्ती पर हिंदू-मुस्लिम एकता में दरार डालने का आरोप, डिप्टी मेयर नीरज जैन ने की कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Fri, 13 Sep 2024 10:30 PM IST
हिंदू मुस्लिम एकता मे दरार पैदा करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया सरवर चिश्ती ने, बोले डिप्टी मेयर नीरज जैन
Ajmer News: हिंदू मुस्लिम एकता मे दरार पैदा करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया सरवर चिश्ती ने, बोले डिप्टी मेयर नीरज जैन
अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती के द्वारा वक़्फ़ संशोधन के नाम पर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले बयान पर अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने पटलवार करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सरवर चिश्ती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि वक्फ बोर्ड के कानून को लेकर कुछ दिन पहले सरवर चिश्ती ने भड़काने वाला बयान देकर मुसलमानों को भड़काने का काम किया है। जैन ने कहा कि चाहे प्रतिबंधित संगठन SIMI के जलसे में जाना हो तो कभी सर तन से जुदा नारे लगाने वालों के साथ, तो कभी देश को तहस नहस करने का बयान, तो कभी दरगाह के आसपास के दुकानदारों को धमकाने का प्रयास जैसे अर्नगल बयान देकर देश का माहौल बिगाड़ने का काम करने वाले सरवर चिश्ती पर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बीते दिन केंद्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन बिल को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने बिल का विरोध करते हुए मुसलमान को एकजुट होने की बात कही थी। इसके बाद से देश भर में कई प्रमुख सूफी दरगाहों ने वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, जिसमें उनका आरोप है कि यह वक्फ न्यायाधिकरण की शक्तियों को कम करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।