टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव नगर में गुरुवार रात लूट और पति की हत्या और पत्नी को घायल कर दिया था, जिसमें पत्नी की हालत बिगड़ने पर उसे टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय से सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अश्विनी ने शुक्रवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि घायल अवस्था में बुजुर्ग महिला आशा जैन बड़ागांव से रेफर होकर के टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय आई थी। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और सीनियर डॉक्टर ने देखा, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी और उनके शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। लगातार उल्टियां हो रही थी, जिसके चलते उन्हें सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी हालत काफी गंभीर है।
बदमाशों ने लूटा और पति की कर दी हत्या
टीकमगढ़ के नगर बड़ा गांव के रहने वाले ब्रतीचंद जैन के घर में बदमास घुसे बीती रात्रि और उन्होंने ब्रतीचंद्र जैन और उनकी पत्नी आशा जैन के साथ मारपीट की और बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद घायल अवस्था में बुजुर्ग महिला को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने के कारण सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पांच घंटे लग रहा जाम
बड़ा गांव नगर में गुस्साए लोगों ने टीकमगढ़ सागर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बड़ा गांव पुलिस थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुई है, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, चक्का जाम नहीं खोला जाएगा। इसके बाद घटना स्थल पर टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का वादा किया। इसके साथ ही बड़ा गांव पुलिस थाने की प्रभारी को हटाने का भी स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया। इसके बाद पांच घंटे के बाद टीकमगढ़ सागर मार्ग पर लगा जाम स्थानीय लोगों ने खोल दिया। बुजुर्ग परिजन अपने घर में अकेले रहते थे और उनके बेटे वगैरा बाहर रहते हैं। पड़ोस के लोगों को जैसे ही सुबह इसकी सूचना मिली तुरंत पुलिस सूचना दी गई और घायल महिला को तुरंत टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया।
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया कि स्थानीय लोगों को आश्वासन देने के बाद जाम खुल गया है और इस मामले में दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इसमें लूट की भी घटना सामने आई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने जो पुलिस स्टॉफ काफी समय से बड़ा गांव में तैनात है, उसको हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं कि कौन आरक्षक कितना पुराना है। इसके बाद उन्हें बड़ा गांव पुलिस थाने से हटाया जाएगा। पुलिस सूत्र बताते हैं कि अनुमेहा गुप्ता जहां-जहां थाना प्रभारी रही हैं, उनका विवादों से नाता रहा है। इसकी पहले भी वह कार्रवाई को लेकर विवादों में आई थी।