अजमेर शहर के क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने नशे के कारण बर्बाद होते रिश्तों की भयावह तस्वीर सामने रख दी। शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से एफएसएल टीम ने कई अहम सबूत भी जुटाए हैं।
शराब बनी झगड़े और हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान सीमा के रूप में हुई है, जो खटीक मोहल्ला निवासी लक्ष्मण की पत्नी थी। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि लक्ष्मण और सीमा बीते छह वर्षों से एक साथ रह रहे थे और दोनों को शराब की लत थी। इस आदत के चलते उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। सोमवार को भी दोनों ने शराब का सेवन किया और देर रात लगभग एक बजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: छात्रसंघ चुनाव की मांग पर NSUI का उग्र प्रदर्शन, सचिन पायलट पर चला वॉटर कैनन
देवर की शिकायत से खुला हत्या का राज
घटना की सूचना मृतका के देवर सुरेश ने पुलिस को दी। सुरेश ने बताया कि उसका भाई लक्ष्मण शराब का आदी है और उसकी पहली पत्नी की भी पहले मौत हो चुकी है। वहीं सीमा भी विधवा थी और लक्ष्मण की दूसरी पत्नी के रूप में पिछले कुछ वर्षों से उसके साथ रह रही थी। रविवार रात लगभग आठ बजे दोनों में जमकर झगड़ा हुआ, जिसे मोहल्ले के लोगों ने शांत करवाया था, लेकिन झगड़ा थमा नहीं।
रात में सुनाई दी चीख-पुकार, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
सुरेश ने बताया कि रात करीब एक बजे जब सीमा की तेज चीखें सुनाई दीं तो वह अपने परिवार के साथ दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा। वहां सीमा बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी थी। उसे तुरंत जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, आरोपी हिरासत में
थाना पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे, टूटी हुई वस्तुएं और अन्य फॉरेंसिक सबूत एकत्र किए हैं। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Nagaur News: टोल नाके पर गुजारी रात, यहीं बैठकर खाना भी खाया, मकराना और परबतसर विधायक धरने पर
‘झगड़े थे आम, नशे ने कर दिया रिश्ता बर्बाद’
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि लक्ष्मण और सीमा के बीच झगड़े होना कोई नई बात नहीं थी। कई बार लोगों ने समझाइश भी दी थी, लेकिन दोनों की शराब की लत के चलते उनका रिश्ता दिन-ब-दिन बिगड़ता चला गया।
वहीं, थाना प्रभारी शेखावत ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषी को कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।