अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के सालोली गांव में सोमवार सुबह पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने तीन बेटों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने पहले अपने चार साल के बेटे को कुएं में फेंका, फिर नौ साल के बेटे के साथ खुद भी कुएं में कूद गई। इस घटना में छोटे बेटे की मौत हो गई, जबकि मां और बड़ा बेटा घायल हो गए हैं। वहीं, सात साल का बेटा मां का हाथ छुड़ाकर भाग निकला, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना सुबह करीब 9 बजे की है। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों और युवकों की मदद से तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल मां और बेटे को पहले राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृत बच्चे का शव रैणी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
कुएं से महज 20 मीटर दूर चल रहा था क्रिकेट मैच
जिस कुएं में महिला ने छलांग लगाई, वह उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर है और करीब 100 फीट गहरा है। कुएं से कुछ ही दूरी पर खेत में लड़कों का क्रिकेट मैच चल रहा था। हादसे के बाद महिला का मंझला बेटा रोता हुआ वहां पहुंचा और खिलाड़ियों को जानकारी दी। तीन युवक तुरंत रस्सी लेकर कुएं में उतरे और महिला व उसके दोनों बेटों को बाहर निकाला।
बच्चों को लेकर कुएं पर पहुंची थी मां
पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान सालोली निवासी अनीता पत्नी राजेश जोगी के रूप में हुई है। उसके तीन बेटे हैं, अनीष (9), भानू (7) और अजय (4)। सोमवार सुबह वह तीनों बच्चों को लेकर घर से निकली थी। कुएं पर पहुंचकर सबसे पहले उसने चार वर्षीय अजय को नीचे फेंका। इसके बाद वह बड़े बेटे अनीष के साथ खुद भी कूद गई। इसी दौरान भानू किसी तरह हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकला और गांव में लोगों को सूचना दी।
पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ का अहम योगदान, पाकिस्तान की चाइनीज मिसाइलें मार गिराईं- आईजी
पारिवारिक कलह बनी वजह
रैणी थाने के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का सामने आया है। महिला का पति मूर्ति बनाने का काम करता है और करीब दस दिन पहले जयपुर गया हुआ था। महिला का पति तीन भाइयों में से एक है। इनमें से दो भाई साथ रहते हैं, लेकिन महिला अपनी सास और परिवार से अलग रहना चाहती थी। इसी को लेकर बीते दो दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था।
महिला को गंभीर चोटें, बेटे को सीने में गहरी चोट
महिला अनीता के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हुआ है और उसकी कमर में भी चोटें आई हैं। बड़ा बेटा अनीष भी घायल है और उसके सीने में गंभीर चोट है। वहीं, मृतक बच्चे अजय के नाक पर गहरी चोट के निशान हैं। फिलहाल मां-बेटे को अलवर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।