अलवर के तिजारा थाना क्षेत्र के रहमत नगर में काम कर रहे झारखंड निवासी एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश साव (35) पुत्र बच्चा साव, निवासी झारखंड के रूप में हुई है। मंगलवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। अब मौत के असल कारण का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
अचानक दिखाई देना हुआ बंद
जानकारी के अनुसार, सुरेश साव की तबीयत सोमवार सुबह अचानक बिगड़ गई। बताया गया कि अचानक उसकी आंखों से दिखाई देना बंद हो गया। घबराए परिजन और परिचित तुरंत उसे तिजारा अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल अलवर रेफर कर दिया।
इलाज शुरू होने से पहले तोड़ा दम
जिला अस्पताल अलवर पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उपचार शुरू करने की तैयारी की, लेकिन तब तक सुरेश ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मां ने मासूम बेटी को झील में फेंककर उतारा मौत के घाट, लिव-इन पार्टनर संग मिलकर किया ऐसा काम
पुलिस जांच में जुटी
तिजारा थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई उपेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरेश की तबीयत अचानक बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। सब-इंस्पेक्टर मोहनलाल ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह सामने आ सकेगी।
रहस्य बना मौत का कारण
पुलिस का कहना है कि युवक की तबीयत बिगड़ने का कारण समझ से परे है। अचानक दिखाई देना बंद हो जाना और फिर कुछ ही घंटों में मौत हो जाना एक रहस्यमय स्थिति पैदा करता है। परिजन भी इस घटना से हैरान हैं।
यह भी पढ़ें- Trainee SI Death Case: 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमॉर्टम, मुआवजा और नौकरी मिलेगी; राजकीय सम्मान पर बनी सहमति