शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के बिलासपुर निवासी प्रवेश गंगवाल पुत्र महेंद्र पाल गंगवाल के रूप में हुई है। वह किराए के कंटेनर ट्रक में माल लेकर उत्तराखंड से अलवर आया था।
उद्योग नगर थाना के हेड कांस्टेबल रणसिंह ने बताया कि यह हादसा ईएसआईसी अस्पताल के सामने हुआ। कंटेनर को बैक करते समय उसका पिछला हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। ट्रक में करंट फैलते ही उसमें आग लग गई। उसी समय प्रवेश ट्रक से नीचे उतरकर यह देखने लगा कि लाइन किससे टकराई है, तभी वह भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Jaipur Crime: ऑनलाइन पेमेंट के दौरान बैंक बैलेंस देखकर लालच जागा, सब्जी वाले ने की रिटायर्ड अधिकारी की हत्या
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग को सूचित कर बिजली का कनेक्शन कटवाया गया और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। इसके बाद घायल प्रवेश को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि प्रवेश गंगवाल माल की डिलीवरी के बाद वापस लौटने की तैयारी कर रहा था। हादसे के दौरान वह वाहन में अकेला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।