शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने लूट, चोरी और नकबजनी की घटनाओं में शामिल एक सक्रिय और शातिर गैंग का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो मोटर साइकिल, 13 मोबाइल फोन और करीब 2 लाख की नकदी बरामद की गई है।
कोतवाली थाना एएसआई हितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतापबंध क्षेत्र स्थित पार्क में दो संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की काली बुलेट के साथ खड़े हैं और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: डिग्री से बढ़कर देश के लिए समर्पण की भावना रखें युवा, दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बुलेट मोटर साइकिल के चोरी की होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू की। इसी क्रम में पुलिस ने हर्ष श्रीवास्तव उर्फ रानू पंडित, माधव सैनी उर्फ मिंटू उर्फ चांदी, अरमान, नकूल उर्फ गब्बू और शंकर प्रजापत को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह न केवल अलवर, बल्कि बहरोड़ और गुरुग्राम में भी चोरी, लूट और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उनके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।