जिले के खैरथल थाना क्षेत्र के मीरका गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक शराब के नशे में धुत दामाद ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मीरका गांव निवासी देवी दयाल जाटव की बेटी आचुकी की शादी आठ साल पहले झाड़का निवासी मुकेश जाटव से हुई थी। बताया जा रहा है कि मुकेश शराब का आदी है और अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर आचुकी दो छोटे बच्चों के साथ मायके मीरका आ गई थी।
ये भी पढ़ें: Sri Ganganagar News: होटल के कमरे में आग लगने से युवती की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार देर रात करीब तीन बजे मुकेश अपने दोस्तों के साथ शराब के नशे में मीरका गांव पहुंचा और घर में सो रही सास शिव प्यारी (60) और पत्नी आचुकी पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजन दोनों को अलवर के राजकीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन शिव प्यारी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। वहीं आचुकी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी मुकेश जाटव के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।