{"_id":"684ee6c16c301a32c40bdfde","slug":"video-yoga-week-started-in-bhadohi-regular-practice-was-said-to-be-essential-for-better-health-2025-06-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"भदोही में योग सप्ताह की शुरूआत हुई बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है नियमित अभ्यास को जरूरी बताया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भदोही में योग सप्ताह की शुरूआत हुई बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है नियमित अभ्यास को जरूरी बताया गया
अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रविवार को जिला स्टेडियम मूंसीलाटपुर में योग सप्ताह की शुरूआत हुई। जिपं अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी और डीएम शैलेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर सामूहिक योगाभ्यास का शुभारंभ किया। इस दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
योग प्रशिक्षक संदेश योगी और डॉ. प्रियंका सिंह योग प्रोटोकॉल का पालन कराया और विभिन्न योगासनों का परिचय दिया। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में योग का डंका बज रहा है। डीएम ने बताया कि वैश्विक स्तर पर योग ने मानव जीवन को सदैव स्वथ्य और ऊर्जावान जीवन शैली प्रदान की है। भारत की योग आसनों को विदेशों में अपनाया जा रहा है। योग से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक चेतना का भी विकास होता है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि योग सप्ताह के आयोजन में सभी विभाग अपने स्तर से दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष चक ने बताया कि योग सप्ताह का उद्देश्य तभी सफल होगा जब जनमानस अपने जीवन शैली में योग को एक निरन्तर प्रक्रिया के रूप में अपनाएं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राय, नोडल अधिकारी डॉ. नित्यानंद यादव ने बताया कि योग सप्ताह के अंतिम दिन 21 जून को विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में सामूहिक योगाभ्यास होगा। इस मौके पर जिला क्रीडाधिकारी अभिज्ञान मालवीय, डीडीओ ज्ञान प्रकाश, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, डीपीआरओ संजय मिश्र जिला सूचना अधिकारी डॉ आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।