{"_id":"684e8d19533c54d43500bb45","slug":"video-ayathhaya-ma-shanpr-haaa-karayathara-ka-satayapana-hama-sata-oura-hatal-ma-thaharana-val-para-bha-najara-2025-06-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"अयोध्या में शुरू हुआ किरायेदारों का सत्यापन, होम स्टे और होटलों में ठहरने वालों पर भी नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अयोध्या में शुरू हुआ किरायेदारों का सत्यापन, होम स्टे और होटलों में ठहरने वालों पर भी नजर
रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा को लेकर शासन और प्रशासन बेहद गंभीर है। अब अयोध्या में किराये पर रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। चाहे वे होम स्टे, होटल में ठहर रहे हों या फिर किसी के घर में, सभी का सत्यापन कराया जा रहा है। श्रीराम की नगरी में सुरक्षा हमेशा त्रिस्तरीय रहती है। यहां रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन के जरिये सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है तो वहीं, 10 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अयोध्या आने वाले रामभक्तों के साथ हर छोटी छोटी गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं। इसी कड़ी में अब अयोध्या में चल रहे अनगिनत होम स्टे के साथ यहां रहने वाले किरायेदारों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस के जरिये किरायेदारों का सत्यापन कराया जा रहा है। अयोध्या आने वाले हर व्यक्ति पर कंट्रोल रूम से सुरक्षा बल निगाह रख रहे हैं। इसके साथ ही अयोध्या के प्रवेश द्वार से निकास द्वार तक हर जगह बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं, जो हर आने और जाने वालों की छोटी-छोटी गतिविधियों पर निगाह बनाए रहते हैं। अयोध्या की सुरक्षा में अब एआई तकनीक को शामिल किया गया है। ऐसे में यहां की सुरक्षा तकनीकी रूप से पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। इस बीच अयोध्या में रहने वाले किरायेदारों के साथ अयोध्या में चल रहे होम स्टे में रुकने वाले लोगों का भी शत प्रतिशत सत्यापन कराया जा रहा है। किसी भी तरीके की चूक सुरक्षा को लेकर न हो इसको लेकर लगातार आईजी रेंज प्रयासरत रहते हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने अयोध्या वासियों से अपील की है कि उनके आसपास रह रहे लोग यदि संदिग्ध दिखाई पड़ते हैं तो सूचना पुलिस को दें। हमारे बीट लेवल पर मौजूद अधिकारी के माध्यम से सत्यापन की कार्रवाई चल रही है। अयोध्या में रहने वाले किरायेदार और होम स्टे में रहने वाले लोगों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।