{"_id":"67920b9804157a973208ef36","slug":"big-it-raid-on-trehan-group-alwar-news-c-1-1-noi1339-2550850-2025-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: अलवर में त्रेहान होम डेवलपर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, जयपुर व गुड़गांव में भी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: अलवर में त्रेहान होम डेवलपर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, जयपुर व गुड़गांव में भी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Thu, 23 Jan 2025 05:15 PM IST
राजस्थान के अलवर जिले में त्रेहान होम डेवलपर्स के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से इनकम टैक्स की रेड चल रही है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। जयपुर-दिल्ली से आए आईटी के अधिकारी अपना घर शालीमार के ऑफिस और शालीमार के मालिक अशोक सैनी के घर पर रेड कर रहे हैं। दोनों की जगह पर बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती है और किसी को अंदर/बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कहा जा रहा है कि ये रेड त्रेहान ग्रुप के फरीदाबाद, गुडगांव और भिवाड़ी में स्थित ठिकानों पर भी चल रही है, जो देर शाम या कल सुबह तक भी जारी रह सकती है।
दो दिन पहले दर्ज हुई थी FIR
इस आईटी रेड से दो दिन पहले अमृत कलश सोसायटी के एक फ्लैट में रहने वाले आनंद गुप्ता ने त्रेहान होम डेवलपर्स के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी 2025 को अपने पूरे परिवार के साथ बाजार गए थे। तभी उनके फ्लैट में आग लग गई, जिसमें करीब 1.5 करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जब वो बाजार से वापस सोसायटी में पहुंचे तो उन्हें अपने फ्लैट से धुंआ निकलते देखा। वे तुरंत लिफ्ट के पास गए, लेकिन भीषण आग के कारण वो काम नहीं कर रही थी।
फिर उन्होंने आग की जानकारी होम डेवलपर्स के डायरेक्टर अशोक और सोसायटी के सभी मेंटेनेंस अधिकारियों को दी। लेकिन कोई भी कर्मचारी समय पर सोसाइटी में नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं अमृत कलश सोसायटी में लगे फायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहे थे, जिसके कारण नगर निगम की दमकल गाड़ी को बुलाया गया। फिर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।