Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar: Collector Conducts Inspection of Dumping Yard, Waste Museum to Be Developed on Ideal Mechanize Theme
{"_id":"67b972af910af19b4707bbc2","slug":"collector-went-for-surprise-inspection-of-dumping-yard-and-road-alwar-news-c-1-1-noi1339-2654396-2025-02-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: कलेक्टर ने डंपिंग यार्ड का किया औचक निरीक्षण, आइडियल मेकेनाइज की थीम पर विकसित होगा कचरा संग्रहालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: कलेक्टर ने डंपिंग यार्ड का किया औचक निरीक्षण, आइडियल मेकेनाइज की थीम पर विकसित होगा कचरा संग्रहालय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 22 Feb 2025 04:24 PM IST
Link Copied
जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने आज अलवर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान 'अतुल्य अलवर' के अंतर्गत डंपिंग यार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डंपिंग यार्ड की स्थिति और कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आवंटित जमीन का किस तरह से उपयोग हो रहा है, इसका निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों के साथ दौरा किया गया। उन्होंने संतोष जताया कि अभियान के तहत वर्षों से सड़क तक फैला कचरा अब व्यवस्थित रूप से रखा जा रहा है। पहले जहां डंपिंग यार्ड के आसपास आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता था और सफाईकर्मी जोखिम में काम करते थे, वहीं अब स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
कलेक्टर ने जानकारी दी कि पिछली बजट घोषणा के तहत "आइडियल मेकेनाइज" की थीम पर डंपिंग यार्ड को एक आधुनिक कचरा संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां से बदबू नहीं आएगी। इस पहल से न केवल शहर की आबोहवा में सुधार होगा, बल्कि कचरा प्रबंधन व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
हाल ही में प्रदेश के बजट में हनुमान सर्किल से बगड़ तिराहे तक सड़क को दो लेन से तीन लेन में विस्तारित करने की घोषणा की गई है। जिसे लेकर कलेक्टर ने बताया कि इस परियोजना के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है, ताकि काम समय पर शुरू हो सके और सुविधाओं में कोई बाधा न आए।
कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने आश्वासन दिया कि बजट में अलवर के लिए की गई सभी घोषणाओं को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा, जिससे शहर का विकास और स्वच्छता अभियान में और मजबूती आएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।