Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Forest department has failed to catch the panther in Rajrishi College for 15 days,
{"_id":"67616b70d18b4afbd9009974","slug":"now-a-big-cage-was-ordered-from-jaipur-to-catch-the-panther-alwar-news-c-1-1-noi1339-2425497-2024-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: राजऋषि कॉलेज में घुसे पैंथर को 15 दिन बाद भी नहीं पकड़ पाया विभाग, अब जयपुर से मंगाया बड़ा पिंजरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: राजऋषि कॉलेज में घुसे पैंथर को 15 दिन बाद भी नहीं पकड़ पाया विभाग, अब जयपुर से मंगाया बड़ा पिंजरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Tue, 17 Dec 2024 06:25 PM IST
Link Copied
वन विभाग करीब 15 दिन से राजऋषि कालेज में आये पैंथर को पकड़ नहीं सका है। यह पैंथर वन कर्मियों से लगातार आंख मिचौली कर रहा है, क्योंकि यह पिंजरे के आसपास तो आता है, लेकिन घूम फिरकर लौट जाता है। कुल मिलाकर यह पैंथर वन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। वन विभाग ने अब इस पैंथर को पकड़ने के लिए जयपुर से बड़ा पिंजरा मंगवाया है, जो रविवार की देर शाम अलवर पहुंच गया। इस पिंजरे को कालेज के आस पास के जंगलों में लगाया जाएगा। यह पिंजरा टाइगर को पकड़ने के लिए काम आता है और इस पिंजरे में अब वन विभाग बड़ा जानवर चारे के तौर पर बांधेगी, ताकि पैंथर के लिए पिंजरे में आ सके।
अलवर के राजऋषि कालेज में आया पैंथर वन विभाग के लिए जी का जंजाल बन गया है। पंद्रह दिन हो गए पैंथर वन विभाग के कब्जे में नहीं आ रहा। शनिवार की रात को यह पैंथर मोती डूंगरी पर स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर तक आ पहुंचा, जिसे वह आसपास रहने वाले लड़कों ने देखा। इस मंदिर के सामने रिहायशी मकान बने हुए हैं। कुल मिलाकर यह पैंथर अब रिहायशी इलाकों में जाने लगा है। इससे वहां रहने वालों में भय और दहशत का माहौल है। यह पैंथर पहले आर आर कालेज के गेट के निकट बने रिहायशी इलाकों तक भी आ चुका है। पैंथर वन विभाग के लिए मुसीबत बन चुका है और इसको पकड़ने के लिए वन विभाग दो दो पिंजरे भी लगाए हुए हैं। इन पिंजरों में मेमने ओर मुर्गा भी वन विभाग बांध चुका है। लेकिन यह फिर से चकमे दे गया। पैंथर इतना चालाक है कि पिंजरे के आसपास घूम फिरकर लौट जाता है। एक बार तो यह पिंजरे में आधे हिस्से तक गया भी लेकिन वहां से वापस निकल गया। पिंजरे के अंदर इसके पग मार्क भी मिले हैं, लेकिन यह पूरा पिंजरे में नहीं गया।
ऐसा लगता है कि आर आर कालेज के ही जंगल में ही इसे शिकार कर खाने को मिल रहा है जिससे यह पिंजरे में नहीं आता। कालेज में 51 हैक्टेयर में अच्छा खास जंगल है और वहां नील गाय और सूअर काफी संख्या में है। वन विभाग के कर्मचारी भी वहां चौबीस घण्टे तैनात रहते हैं, लेकिन यह पैंथर उनसे नजर बचा कर चारों तरफ घूम रहा है। उन्हें दिखाई नहीं दे रहा। केवल उसकी फोटो ही वन विभाग वाले देख पा रहे हैं। वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए जयपुर के झालाना से बड़ा पिंजरा भी मंगवा लिया है। यह पिंजरा रविवार की देर शाम को अलवर आ गया था और सोमवार की रात को इसे लगाया गया।
डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा ने बताया कि वे लोग पैंथर को पकड़ने के लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत यह बड़ा पिंजरा मंगवाया गया है। शनिवार की रात को हनुमान मंदिर की दीवार पर जब से लड़को ने पैंथर को देखा है, तब से वहां भी दहशत ओर डर का माहौल बना हुआ है। कालेज के आसपास के लोगों ने डर के चलते सुबह शाम को घूमना भी बंद कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।