अलवर अरावली विहार थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक संदिग्ध युवक को ब्राह्मण छात्रावास के सामने धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान भाखेड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय अमजत खान पुत्र गफूर खान के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक इलाके में धारदार हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया है। हेड कांस्टेबल हेमराज के अनुसार, युवक ब्राह्मण छात्रावास के सामने इधर-उधर घूम रहा था और उसकी हरकतें संदिग्ध लग रही थीं। पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पढ़ें: जसोलधाम में त्रयोदशी पर्व पर श्रद्धा और भक्ति का अभूतपूर्व संगम, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
पुलिस का मानना है कि युवक किसी वारदात की फिराक में था, जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाई गई है और जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक छात्रावास के पास क्यों घूम रहा था और उसकी मंशा क्या थी। मामले की जांच जारी है।