अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईए इलाके में जमीन विवाद को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवाद के दौरान पीड़ित पक्ष ने भाजपा के पूर्व विधायक जयराम जाटव के एक रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे मामला चर्चा में आ गया है।
पीड़ित पक्ष के आरोप, दहशत फैलने का दावा
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जमीन विवाद के दौरान आरोपी पक्ष ने दबाव बनाने का प्रयास किया और कथित रूप से हथियार भी लहराए गए। पीड़ितों के अनुसार इस घटनाक्रम से इलाके में भय का माहौल बन गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस से की गई शिकायत, मौके पर पहुंची टीम
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने उद्योग नगर थाना पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराने की मांग की। पुलिस के अनुसार यह विवाद दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पहले से चला आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया गया।
हथियार लहराने के आरोपों पर पुलिस का पक्ष
पुलिस ने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान हथियार लहराने को लेकर कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इसे आपसी भूमि विवाद मानते हुए सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bhilwara: साल 2026 के पहले दिन NH पर ट्रेलर-कार की टक्कर से उड़े परखच्चे; दो लोगों की मौत; तीन गंभीर घायल
उद्योग नगर थाना पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने पर पीड़ित पक्ष जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने एसपी कार्यालय पहुंचा। हालांकि, उस समय एसपी कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके चलते मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद पीड़ितों ने अपनी लिखित शिकायत एसपी कार्यालय में जमा कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
जांच प्रक्रिया जारी, पुलिस की नजर मामले पर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।