अलवर जिले के मत्स्य औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम बहाला में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने घर में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राहुल जाटव निवासी बहाला के रूप में हुई है। वह मेहनत-मजदूरी करता था और पत्नी के साथ अपने घर में रहता था। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
पत्नी थी मायके में, घर में अकेला था युवक
पुलिस के अनुसार राहुल की शादी को एक साल हुआ था, लेकिन दंपति के कोई संतान नहीं थी। उसकी पत्नी इस समय भाई दूज पर अपने मायके सैयद खेड़ली गई हुई थी। घर पर राहुल अकेला था। गुरुवार सुबह राहुल का अपने पिता से पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। पिता ने मकान के लोन की किस्त भरने के लिए उससे कुछ पैसे मांगे थे। विवाद के बाद पिता कुछ सामान लेकर किराए के मकान में रहने चले गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद राहुल ने तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
यह भी पढ़ें- त्रासदी: खून से लथपथ शवों में खुद के बेटे को न पहचान पाया एंबुलेंस चालक, घर पहुंचा तो खिसकी पैरों तले जमीन
साड़ी के फंदे से लगाई फांसी
घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। राहुल ने घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटककर जान दे दी। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अलवर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल शिवराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू कलह का प्रतीत हो रहा है। मृतक के शराब पीने की भी जानकारी सामने आई है। हालांकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: बस क्यों बन गई थी 26 लोगों की चिता? FSL रिपोर्ट में सामने आई आग लगने की वजह, जानें...