Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Panipat railway station witnesses rush of passengers, nine RPF personnel deployed at Delhi station
{"_id":"68fb5fbe498a78279f01d70e","slug":"video-panipat-railway-station-witnesses-rush-of-passengers-nine-rpf-personnel-deployed-at-delhi-station-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लगी भीड़, आरपीएफ के नौ जवानों की ड्यूटी दिल्ली स्टेशन पर लगाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लगी भीड़, आरपीएफ के नौ जवानों की ड्यूटी दिल्ली स्टेशन पर लगाई
छठ महापर्व पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ट्रेन के साथ रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को बैठने को सीट नहीं मिल पा रही हैं। यात्रियों को फर्श पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर ट्रेनों को ठहराव पांच मिनट तक कर दिया है। बावजूद इसके भी ट्रेनों में चढ़ने व उतरने में मारामारी हो रही है। ट्रेनों की देरी से भी स्टेशन पर यात्री परेशान रहे। शुक्रवार को मऊ स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशल समेत 12 ट्रेनें स्टेशन पर देरी से आई। जिससे यात्री स्टेशन पर परेशान दिखे।
यात्री रेखा और अमित ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ छठ पूजा के लिए अपने घर बिहार जा रहे हैं। स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव पांच मिनट ज्यादा बढ़ाया गया है। स्टेशन पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा है और ट्रेन पीछे से ही फुल होकर आ रही हैं। सामान ज्यादा होने के कारण ट्रेनों में चढ़ना-उतरना मुश्किल होता है इसीलिए ट्रेनों के ठहराव का समय कम से दस मिनट बढ़ाना चाहिए।
ये ट्रेनें आई देरी से
मऊ स्पेशल फेयर फेस्टिवल स्पेशल चार घंटे, कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू 50 मिनट, आम्रपाली एक्सप्रेस 40 मिनट और पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से आई। दिल्ली पानीपत एमईएमयू डेढ़ घंटा, फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस 36 मिनट और सचखंड एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा एक घंटा, जम्मू तवी एक्सप्रेस 42 मिनट और नेताजी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा की देरी से आई। ऊंचाहार एक्सप्रेस पौना घंटा, नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू एक घंटा और अमृतसर एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई।
छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या स्टेशन पर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही है। यात्री त्योहार मनाकर अपने कामों पर वापसी कर रहे हैं जिससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है। स्टेशन पर यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए ट्रेनों के ठहरने का समय पांच मिनट ज्यादा बढ़ा रखा है ताकि यात्री आराम से ट्रेनों से उतर-चढ़ सके। बिहार जाने वाले यात्रियों के साथ सामान भी ज्यादा होता है इसीलिए उन्हें उतरने-चढ़ने में ज्यादा परेशानी हो रही है। स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा है ताकि किसी यात्री को कोई परेशानी न हो। -रमेश चंद्र, अधीक्षक रेलवे स्टेशन।
छठ पूजा के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। दिनरात स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर जमी रहती है। स्टेशन पर यात्री ज्यादा होने के कारण आरपीएफ स्टाफ की कमी हो रही थी इसीलिए पानीपत से 15 अक्टूबर से ही नौ जवानों की ड्यूटी दिल्ली में लगाई गई है। इनकी ड्यूटी 28 अक्टूबर तक दिल्ली में ही रहेगी। पानीपत स्टेशन पर आरपीएफ जवानों द्वारा यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। - दिनेश कुमार मीना, थाना प्रभारी आरपीएफ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।