अलवर में सोने की नकली ईंट का सौदा कर लोगों को लाखों का चूना लगाने वाला कुख्यात ठग आखिरकार चार साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अलवर में इस तरह की ठगी को स्थानीय भाषा में ‘टटलू काटना’ कहा जाता है। आरोपी शहाबुद्दीन निवासी गाजुका पहाड़ी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर खुदाई में मिली कथित सोने की ईंट का सौदा किया और छह लाख रुपये ऐंठकर फरार हो गया था।
2021 में हुआ था मामला दर्ज
एनईबी थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने जानकारी दी कि वर्ष 2021 में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी ने सस्ते दामों पर सोने की ईंट दिलाने का झांसा दिया और नकली ईंट दिखाकर छह लाख रुपये ले उड़ा। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
लंबे समय तक फरार रहने के बाद आरोपी शहाबुद्दीन को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंडी मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शातिर ठग है और अब तक कई लोगों को टटलू काट चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने पिछले चार साल में और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें- Alwar News: गैस सिलेंडर में आग लगने से मजदूर झुलसा, पड़ोसियों ने बचाई जान, गंभीर हालत में जयपुर रैफर
कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड
फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे ठगी के नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस का मानना है कि शहाबुद्दीन पेशेवर ठग है और उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों का खुलासा हो सकता है।
थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि यह आरोपी कुख्यात टटलू बाज है। चार साल से फरार चल रहा था और अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जल्द ही कोर्ट से रिमांड लेकर उससे और जानकारी जुटाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अलवर मिनी सचिवालय को फिर बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आया मेल; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट