श्याम सलोना ध्वज यात्रा आज अलवर के जगन्नाथ मंदिर से खाटू धाम के लिए विधिवत रवाना हुई। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। श्याम भक्तों ने ध्वज यात्रा और बाबा श्याम के रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान पूरा शहर भक्ति के रंग में रंगा नजर आया और श्रद्धालु नाचते-गाते बाबा श्याम के भजनों की रसधारा बहाते दिखे।
भव्य स्वागत और विशाल पदयात्रा
इस बार 19वीं श्याम सलोना ध्वज यात्रा निकाली गई, जिसमें 300 से अधिक पदयात्री शामिल हुए। वहीं, यात्रा की व्यवस्था संभालने के लिए 100 से अधिक कार्यकर्ता तैनात किए गए। यात्रा जगन्नाथ मंदिर से रवाना होकर काला कुआं चुंगी रोड होते हुए खाटू धाम के लिए प्रस्थान कर गई।
यात्रा का पड़ाव और विशेष व्यवस्थाएं
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भोजन और विश्राम की विशेष व्यवस्था की गई है।
- पहला पड़ाव: भर्तृहरि धाम
- दूसरा पड़ाव: विराट नगर त्रिवेणी धाम
- तीसरा पड़ाव: महरौली
पांच दिन बाद लौटेंगे श्रद्धालु
पदयात्रा तीन स्थानों पर रुकते हुए पैदल खाटू धाम पहुंचेगी, जहां बाबा श्याम के दर्शन के बाद श्रद्धालु बस के माध्यम से पांच दिन बाद अलवर वापस लौटेंगे। बता दें कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल टीम, पानी और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है।
हर साल होती है भव्य पदयात्रा
यह पदयात्रा हर साल बड़े धूमधाम से निकाली जाती है। अलवर के श्रद्धालु सालभर इस यात्रा का इंतजार करते हैं और इसमें भारी संख्या में भाग लेते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिससे यात्रा का माहौल भक्तिमय और हर्षोल्लास से भरपूर रहा।