{"_id":"67c54699ba5a307e8d0eba79","slug":"video-brabka-ma-tha-mathabhaugdha-hataya-oura-lta-ka-aarapaya-ka-lga-gal-cara-garafatara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बाराबंकी में दो मुठभेड़, हत्या और लूट के आरोपियों को लगी गोली, चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बाराबंकी में दो मुठभेड़, हत्या और लूट के आरोपियों को लगी गोली, चार गिरफ्तार
बाराबंकी पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में देर रात हुई मुठभेड़ में तीन हत्या आरोपी और एक लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या लूट के दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हैदरगढ़ में चार दिन से लापता श्रीकांत दीक्षित (60) का शव रविवार को रायबरेली जिले के बछरावां क्षेत्र में नहर में पाया गया था। उनकी हत्या की गई थी। पुलिस ने रविवार को ही हत्या के आरोपियों का पता लगाकर मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश में जुटी थी। एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार रात पुलिस टीम कनवा नहर से जासेपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान एक संदिग्ध वैगनार कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। तेज गति के कारण कार पुलिया से टकरा गई, जिसके बाद उसमें सवार तीनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक आरोपी राकेश कुमार घायल हो गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दो अन्य पूर्णमासी और राहुल को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी बाबा का पुरवा के निवासी हैं। तीनों सगे भाई हैं। करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने श्रीकांत से 1,50,000 रुपये उधार लिए थे, जिसे लौटाने में वे टालमटोल कर रहे थे।
27 फरवरी 2025 को जब श्रीकांत पैसे मांगने के लिए राकेश कुमार की हैदरगढ़ स्थित वेल्डिंग की दुकान पर पहुंचा, तो तीनों आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर दुकान के अंदर बुलाया और बांका व हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस तलाश कर रही थी।
वहीं, रात में स्वाट, सर्विलांस टीम और घुंघटेर पुलिस पिंडसावां गांव में बाबागंज-टिकैतगंज रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक से टिकैतगंज की ओर से आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश तेज गति से भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश शुभम तिवारी उर्फ शिवम तिवारी ने अपने साथी के साथ मिलकर 21 फरवरी 2025 को घुंघटेर क्षेत्र के टिकरा मोड़, रामनगर के पास सर्राफा व्यापारी अंकुर सोनी से तमंचे के बल पर लूट की थी। इस मामले में थाना घुंघटेर में मुकदमा दर्ज है। शुभम तिवारी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ गोंडा, लखनऊ, अयोध्या, जालौन और बाराबंकी सहित कई जिलों में लूट, चोरी, धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।